बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के खीरखानी इलाके में बीती रात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने हजारों की नकदी, मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। जब घर के लोग सुबह उठे तो घर का सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने मामले से तुरंत पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। आपको बता दें कि मामला बीती रात का है जब खीरखानी इलाके में चोर किसी घर में तो दीवार फांदकर आए और किसी घर में छत के जरिए दाखिल हुए। इस दौरान चोरों ने घर में रखी हजारों की नकदी, मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। वारदात के समय तीनों घरों के सभी लोग सोए हुए थे। सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। शोर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पड़कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
चोरों ने तीन घरों को बनाया अपना निशाना, हजारो की नकदी समेत अन्य सामान चोरी
RELATED ARTICLES