बुलंदशहर के जिला अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले अस्पताल की कुर्सी पड़ी खाली, वीडियो वायरल
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर जिला अस्पताल की इमरजेंसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ईएमओ और फार्मासिस्ट की कुर्सी खाली नजर आ रही है। और इमरजेंसी में एक सड़क हादसे में घायल मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर परिजन खड़े नजर आ रहे हैं। सीएमएस ने मामले में जांच की बात कही है जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए ईएमओ, फार्मासिस्ट एवं स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बावजूद ईएमओ समेत अन्य कर्मी इमरजेंसी छोड़कर कक्ष में आराम करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इमरजेंसी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में न तो कोई चिकित्सक नजर आया न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी नजर आ रहा है जबकि सड़क हादसे में घायल एक मरीज को लेकर परिजन खड़े नजर आ रहे हैं। जो करीब 30 मिनट से खड़े होने की बात कह रहे हैं। मामले को संज्ञान में लाया गया है। वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। इमरजेंसी का निरीक्षण किया गया।
बुलंदशहर के जिला अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले अस्पताल की कुर्सी पड़ी खाली, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES