बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के मोहल्ला खीरखानी में मोबाइल रिपेयरिंग के पैसे मांगना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया। दो आरोपियों ने मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक अरमान और उसके चाचा को जमकर पीटा जिसके बाद से दोनों आरोपी फरार है।
आपको बता दें कि मोहल्ला खीरखानी निवासी दो युवक से एक दुकानदार ने मोबाइल रिपेयरिंग के 2500 रुपए मांगे जिसके बाद दोनों आरोपियों ने दुकान चलाने वाले अरमान के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पीड़ित अरमान के चाचा बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। सूचना पाकर खुर्जा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित दुकानदार अरमान ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मोबाइल रिपेयरिंग के रूपए मांगने पर दो आरोपियों ने दुकानदार व उसके चाचा को पीटा
RELATED ARTICLES