बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने शुक्रवार को अवैध शराब की बिक्री/ निष्कर्षण/ परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 104 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। जुआरियों के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 510 रुपए बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ दो मुकदमे पंजीकृत हैं। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत 721 वाहनों का ई-चालान किया गया और 62,500/- रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। 170 बीएनएसएस के अंतर्गत 17 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 126/135 बीएसएसएस के अंतर्गत 22 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। वहीं विवेचना के संबंध में चलाए गए अभियान के अंतर्गत 34 विवेचनाओं का मौके पर निस्तारण किया गया। 72 वांछित/वारंटी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
09/01/2026: जनपद बुलंदशहर में पुलिस की आज की कार्रवाई पर एक नजर
RELATED ARTICLES



