बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के कस्बा औरंगाबाद में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई। हर्ष फायरिंग करने के दौरान गोली 12 वर्षीय नाबालिक टिंकू को जा लगी। गोली लगने से टिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद खुशी अचानक से मातम में बदल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बच्चे को गोली लगने का मामला सामने आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चे की हालत सामान्य है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हर्ष फायरिंग में 12 वर्षीय बच्चे को लगी गोली, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES