बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव भमरा के रहने वाले इस्तकार अहमद की कुवैत में नौकरी लगवाने के नाम पर 14 लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित इस्तकार अहमद ने बताया कि आरोपियों ने कुवैत में अच्छी कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कहीं। आरोप है कि एक आरोपी नवीन कुवैत में रहकर सारी भूमिका रचता है और नदीम व उसके पिता नसीम गुलावठी में रहकर नवीन का साथ देते हैं। आरोपियों ने छह लाख रूपए गुलावठी में ही लिए। जब वह कुवैत गया तो वहां अपने रिश्तेदार के पास रहा आरोपी नवीन ने कुवैत में उसे नौकरी के नाम पर गुमराह किया और करीब एक साल तक बहकाता रहा। उसके बाद आरोपियों ने धीरे-धीरे कागज बनवाने और अन्य कार्य करवाने के नाम पर आठ लाख रुपए कुवैत में भी ले लिए। इसके बाद जब इस्तकार अहमद के पिता जहीर अहमद रुपए मांगने आरोपी नदीम व नसीम के पास गए तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुवैत में नौकरी लगवाने के नाम पर हड़पे 14 लाख रुपए
RELATED ARTICLES