बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव भुन्ना जाटान से एक 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता, जो मूल रूप से ओडिशा के जिला नौपाडा के निवासी हैं और वर्तमान में गांव भुन्ना जाटान में रहकर मजदूरी करते हैं उनकी बेटी के अचानक लापता होने की सूचना पुलिस को दी है।
पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी सोमवार शाम को खेत की ओर गई थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से भी पूछताछ की, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका।
काफी खोजबीन के बाद जब बेटी का पता नहीं चला तो पीड़ित ने जहांगीरपुर थाने में पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
16 वर्षीय किशोरी लापता, रिपोर्ट दर्ज
RELATED ARTICLES



