बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई तहसील क्षेत्र के गांव बझेडा में एक युवक की गुरुवार की शाम सांप के काटने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार, गांव बझेडा के रहने वाले 18 वर्षीय मंगेश कुमार भट्टे पर मजदूरी करता था। बृहस्पतिवार की देर शाम भट्टे से घर जाते समय रास्ते में उसे सांप ने काट लिया। सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को लेकर डिबाई सीएचसी उपचार के लिए पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सांप के काटने से 18 वर्षीय युवक की मौत
0
61
Previous article
RELATED ARTICLES



