बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती लापता हो गई। परिजनों ने गांव के ही मुमताज, इम्तियाज, बबलू सहित उनके भांजे इरशाद निवासी शहीदनगर गाजियाबाद और अरबाज पर युवती को ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि पीड़ित युवक ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मुमताज, इम्तियाज और बबलू बीते लगभग पांच वर्षों से अपने भांजे इरशाद को अपने घर में रख रहे थे। बीते चार सितंबर की सुबह इरशाद और अरबाज उसकी 19 वर्षीय बहन को लेकर कहीं चले गए, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने जब इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
19 वर्षीय युवती लापता, परिजनों ने गांव निवासियों पर लगाए भगा ले जाने के आरोप
RELATED ARTICLES




