बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 20 किलो अवैध गांजा व कार बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुबोध पुत्र छोटू राम निवासी गांव उझैडा थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद हाल निवासी खपराना रोड ब्रह्मपुरी कस्बा में थाना मोदीनगर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली की पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक आरोपी को नहर पुल ग्राम मामन के पास से 20 किलो अवैध गांजा व अर्टिगा कार सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-589/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।