बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरोरा क्षेत्र में दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद विसर्जन के दौरान एक 20 वर्षीय युवती गंगा नदी में लापता हो गई। परिजनों ने युवती के डूबने की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही पुलिस व गौतखोर की टीम मौके पर पहुंची और युवती की तलाश में जुट गई।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, रामघाट थाना क्षेत्र के गांव नगला विधि जरगवां निवासी तूफान सिंह की बेटी वर्षा गुरुवार शाम को परिवार और ग्रामीणों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने नरौरा के बासी घाट पहुंची थी। विसर्जन के बाद वह स्नान के लिए नदी में उतरी, तभी अचानक गहराई में जाने से वह लापता हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक गंगा प्रसाद राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर गंगा नदी में गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू कराया गया। देर रात तक की गई तलाश के बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की तलाश लगातार कराई जा रही है। ग्रामीणों की भारी भीड़ घाट पर जुटी हुई है। युवती के लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान स्नान करते समय 20 वर्षीय युवती गंगा में लापता
RELATED ARTICLES