बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के मामन ठंडी प्याऊ के पास गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय गौरव शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक गौरव शर्मा पुत्र महावीर शर्मा मूल रूप से गभाना थाना क्षेत्र के गांव वीरपुरा (अलीगढ़) के निवासी थे। परिजनों के मुताबिक गौरव अपने दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करके घर लौट रहे थे। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे मामन ठंडी प्याऊ के पास उनकी अर्टिगा कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ट्रक की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत, तीन गंभीर घायल
RELATED ARTICLES