बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने रविवार को अवैध शस्त्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को तीन तमंचे मय तीन जिन्दा कारतूस, सात अवैध चाकू बरामद हुए है जिनके खिलाफ थानों में दस मुकदमे पंजीकृत है। अवैध शराब की बिक्री / निष्कर्षण / परिवहन के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 24 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ पांच मुकदमे पंजीकृत हैं। जुआरियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 2120 रूपए बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाने में आठ मुकदमे दर्ज है। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत 491 वाहनों का ई-चालान किया गया और 58,500/- रुपए का शमन शुल्कu वसूला गया। 170 बीएनएसएस के अंतर्गत 48 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 126/135 बीएसएसएस के अंतर्गत 108 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। वहीं विवेचना के संबंध में चलाए गए अभियान के अंतर्गत 32 विवेचनाओं का मौके पर निस्तारण किया गया। 05 वांछित/वारंटी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
24/08/2025: जनपद बुलंदशहर में पुलिस की आज की कार्रवाई पर एक नजर
RELATED ARTICLES