बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे के तहत थाना नरसैना की पुलिस ने नौ वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। आपको बता दें कि थाना नरसैना की पुलिस ने नौ वर्षों से फरार चल रहे अपराधी पर पुरस्कार घोषित किया था। जिसको कैला मोड़ नरसैना से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, बदमाश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना नरसैना पर मुअसं- 49/25 धारा 3/25 शस्त्र अधि. पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जगमोहन पुत्र नैन सिंह निवासी गांव हाजीपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ के रूप में हुई है।