बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव भटपुरा में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम गांव के 25 वर्षीय युवक दीपक की नोएडा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे पहले भी गांव में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही मौतों से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीण वेदपाल ने बताया कि उनके बेटे दीपक को शुक्रवार को हल्के बुखार की शिकायत हुई थी। इलाज के बावजूद उसकी हालत बिगड़ती चली गई और रविवार शाम उसने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि गांव में इन दिनों कई लोग बुखार की चपेट में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची, जिसके चलते स्थिति बिगड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कैंप लगाकर मरीजों का इलाज करने और बीमारी की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने कहा कि गांव में मेडिकल टीम भेजकर जांच कराई जाएगी और बीमारी पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
बुखार की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत
RELATED ARTICLES