बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के ऊंचागांव कस्बा के गांव कपसाई में एक अज्ञात बीमारी के कारण 27 पशुओं की मौत हो गई। पशुओं की मौत होने से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। उनका कहना है कि पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग फैला हुआ है जिससे उनकी चिंताएं काफी बड़ी हुई है।
आपको बता दें कि अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से पाली सिंह के दो, पशु ब्रह्म सिंह के तीन, राजवीर के एक, मामचंद के दो, ननिया का एक, प्रेम राज के तीन, कलुआ के दो, मानक चंद के दो, रविंदर का एक, आदेश का एक, रनवीर के दो, राजकिशोर का एक, बृजपाल के दो, अजय पाल का एक, विजेंद्र का एक, जितेंद्र का एक, सुरेंद्र का एक और मामराज के तीन कुल 27 पशुओं की मौत हो चुकी है। जबकि राकेश की एक राजेंद्र की एक और प्रेमराज के दो पशुओं सहित दर्जनों पशु बीमारी की चपेट में है। पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने टीकाकरण नहीं कराया था। इसके कारण पशु खुरपका और मुंहपका की बीमारी की चपेट में हैं। इस कारण दूसरे पशुओं में इंफेक्शन फैल रहा है।
अज्ञात बीमारी के कारण बलरामपुर गांव के 27 पशुओं की मौत
RELATED ARTICLES




