बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। नगर के फायर स्टेशन, प्रीत विहार और पहासू क्षेत्र में विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 27 लोग बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिए गए।
ऊर्जा निगम के एसडीओ नगर अविनाश चौधरी ने बताया कि बकायादारों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख़्त अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अधिकारियों ने साफ कहा है कि बिजली चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलेंगे।
बिजली चोरी करते 27 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES