बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के रसूलपुर उर्फ़ नारायणपुर निवासी सैफर्रहमान के साथ कार बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक, कुछ लोगों ने मिलकर उनसे 5.68 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये देने के बाद भी न तो कार मिली और न ही रकम वापस की गई। ठगी से परेशान पीड़ित ने सितंबर माह में एसपी देहात से इसकी लिखित शिकायत की थी।
शिकायत की जांच के बाद मामला गंभीर पाते हुए पुलिस सक्रिय हुई। डिबाई सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि पूरे प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी प्रपत्रों का इस्तेमाल, अवैध रूप से रुपये ऐंठने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
कार बेचने के नाम पर 5.68 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES



