बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर क्षेत्र के गांव ओलीना का भैंसा ‘रुद्रा’ इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। देश-प्रदेश स्तर पर आयोजित ब्यूटी कंपटीशन में शानदार प्रदर्शन कर रुद्रा ने पहला स्थान हासिल किया है। इस जीत के बाद रुद्रा की कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी जा रही है। ब्यूटी कंपटीशन में रुद्रा की ऊंचाई, मजबूत कद-काठी, चमकदार रंग, चौड़ा सीना और शानदार चाल ने जजों को खास प्रभावित किया। मुकाबले में आए नामचीन भैंसों को पीछे छोड़ते हुए रुद्रा ने जीत दर्ज की और गांव ओलीना का नाम रोशन किया। रुद्रा के मालिक का कहना है कि भैंसे की देखभाल किसी परिवार के सदस्य की तरह की जाती है। इसके लिए खास डाइट, नियमित एक्सरसाइज, साफ-सफाई और मेडिकल चेकअप पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जीत के बाद कई बड़े पशुपालकों और व्यापारियों ने रुद्रा को खरीदने की इच्छा जताई, लेकिन फिलहाल मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया है। गांव में रुद्रा की वापसी पर ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
55 लाख का भैंसा ‘रुद्रा’ बना ब्यूटी किंग, जीतकर लौटा कंपटीशन
RELATED ARTICLES



