बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): गोमुख से गंगाजल लाने के लिए गए गांव गांगरौल निवासी 55 वर्षीय राजकुमार उर्फ कलुआ की हृदयघात रुकने से मौत हो गई। सोमवार को मृत राजकुमार का शव गांव पहुंचा जहां देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में मातम पसरा हुआ है।
आपको बता दें कि गांव गांगरौल के रहने वाले पशु चिकित्सक डॉक्टर अतुल जादौन ने बताया कि वह अपने चाचा राजकुमार उर्फ कलुआ, गांव निवासी लोकेश, हरिकिशन, कुंवर पाल, राजेंद्र व सुंदर के साथ गोमुख से गंगाजल लेने के लिए शनिवार को पिकअप गाड़ी में सवार होकर निकले थे। रविवार की शाम करीब तीन बजे सभी लोग गंगोत्री स्थित गोमुख से करीब चार किलोमीटर पहले पैदल यात्रा कर रहे थे। रास्ते में चाचा राजकुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें उपचार के लिए एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अतुल जादौन का कहना है कि चिकित्सकों ने मौत का कारण हृदयघात बताया है। जानकारी के अनुसार, राजकुमार के तीन बेटे, दो बेटियां व पत्नी है। उनका परिवार गांव में ही टाई बनाने का कार्य करता है। उनके मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गंगा जल लेने गोमुख गए बुलंदशहर निवासी 55 वर्षीय राजकुमार की हृदयगति रुकने से मौत
RELATED ARTICLES