बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस ने गुरुवार को ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत लावारिस में दाखिल 60 दो पहिया वाहनों की नीलामी कराई गई। नीलामी के दौरान सर्वाधिक बोली 03 लाख 77 हजार 600 रुपये लगायी गयी जिसके बाद नीलामी बोलीदाता रईस के पक्ष में छोड़ी गई।
आपको बता दें कि ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक गुलावठी शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद भाष्कर कुमार मिश्रा एवं नायब तहसीलदार सदर स्नेह कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को थाना गुलावठी पर लावारिस में दाखिल 60 दो पहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गयी। नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जगह-जगह से 13 बोलीदाता उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान सभी वाहनों की अलग-अलग बोली लगायी गयी। जिसमें से एक बोलीदाता रईस द्वारा सर्वाधिक बोली 03 लाख 77 हजार 600 रुपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोड़ी गयी।
लावारिस में दाखिल 60 दो पहिया वाहनों की हुई नीलामी
RELATED ARTICLES



