बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों के लिए खुशखबरी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए करीब 70 अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव मंजूर होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में लगातार विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है, जिसके चलते अतिरिक्त कक्षों की आवश्यकता महसूस की गई। सर्वे में 70 क्लासरूम की कमी सामने आई, जिन्हें पूरा करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से समय-समय पर स्कूलों में विकास कार्य होते रहते हैं और इस बार भी उम्मीद है कि जल्द मंजूरी मिल जाएगी जैसे ही शासन से अनुमति और बजट जारी होगा, निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
स्कूलों में जल्द बनेंगे 70 नए कक्षा कक्ष
RELATED ARTICLES


                                    

