बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के गांव देवराला में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर एक विशाल अजगर दिखाई दिया। अजगर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी आदित्य सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने करीब आठ फुट लंबे अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने बताया कि अजगर गांव की ओर नहीं बढ़ रहा था, लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे पलड़ा झाल के जंगल में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की।
गांव में निकला 8 फुट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
RELATED ARTICLES




