बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव नयाबांस में खेत पर गए 85 वर्षीय बलवंत सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि बलवंत सिंह की हत्या उनके ही भतीजों ने की है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। साथ ही परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपितों की गतिविधियों पर निगरानी भी शुरू कर दी है।
85 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने भतीजों पर लगाया हत्या का आरोप
RELATED ARTICLES