बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर में जनक रानी के संयोजन से बुधवार को गुरु कृपा फार्म हाउस में आंखों का कैंप लगाया गया और आँखो की जांच की गई जिन लोगों की आंखें बनने योग्य थी उन्हें यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया और लोगों को दवाई और चश्मा मुफ्त दिए गए। कैंप में भारी भीड़ संख्या में लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश त्यागी, भारतीय जनता युवा मोर्चा, पूर्व स्याना मंडल मीडिया प्रभारी गौरव त्यागी, संयोजक शिवकुमार ग्रोवर, भारत भूषण ग्रोवर, अरविंद त्यागी, जॉनी त्यागी, अनिल, पंकज, सुनील त्यागी आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
लोगों ने कैंप में कराई आंखो की जांच
RELATED ARTICLES




