Sunday, January 18, 2026
HomeFeaturedKHURJA NAGAR NEWS || खुर्जा नगर खबरधोखाधड़ी करके शादी कराकर दुल्हन के जरिए घर से नकदी व जेवरात...

धोखाधड़ी करके शादी कराकर दुल्हन के जरिए घर से नकदी व जेवरात चोरी कराने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर पुलिस की शुक्रवार को उस्मानपुर बम्बे के पास से शादी के झांसे में लेकर धोखाधडी करके दुल्हन के माध्यम से घर से नकदी व जेवरात चोरी कराने वाले गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सिमरन पत्नी कौशल निवासी मुरारी नगर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर, धर्मेंद्र पुत्र सूरज निवासी गांव खेरली भाव थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर तथा मोहित पुत्र उम्मेद निवासी गांव हामीदपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा वादी अश्वनी प्रताप सिंह पुत्र स्व० हरपाल सिंह निवासी चौरोली रोड थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ धोखाधड़ी कर जेवरात व नकदी चोरी की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं-810/2025 धारा 318(4)/352/351(3)/303(2)/338/340 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर सीधे-साधे लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी कर पैसे लेकर शादी करवाई जाती है एवं शादी होने के उपरान्त दुल्हन 2-3 दिन ससुराल में रहती है तथा उसके बाद दुल्हन के माध्यम से जेवर व पैसे चोरी करवाकर फरार हो जाते है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं-810/2025 धारा 318(4)/352/351(3)/303(2)/338/340(2) बीएनएस में धारा 317(2)/61(2) (ख) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments