बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में उपभोक्ता अब रजिस्ट्री कार्यालय से पांच सौ रुपए के ई- स्टांप खरीद सकेंगे जिसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। सोमवार को दनकौर तिराहे स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पर रजिस्टर लोकेश कुमार ने उपभोक्ता को पांच सौ रूपए का ई-स्टांप देकर काउंटर का शुभारंभ किया।
रजिस्ट्रार ने बताया कि उपभोक्ताओं को अब रजिस्ट्री कार्यालय के ई-स्टांप काउंटर से पांच सौ रुपए तक कीमत के स्टांप मिलेंगे। पूर्व में केवल दस्तावेज लेखक के पास स्टांप उपलब्ध होते थे। हड़ताल आदि की स्थिति में उपभोक्ताओं को स्टांप नहीं मिल पाते थे जिसके कारण उपभोक्ताओं के छोटे कार्य भी रुक जाते थे। अब उपभोक्ता स्टांप काउंटर से पांच सौ रूपए तक कीमत के स्टांप खरीद सकते हैं, लेकिन पांच सौ रुपए से अधिक कीमत के स्टांप केवल दस्तावेज लेखक के पास ही उपलब्ध होंगे।
रजिस्ट्रार कार्यालय से खरीदे पांच सौ रूपए तक के स्टांप
RELATED ARTICLES



