बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव कमालपुर में पिता से मिलने के लिए दौड़े पांच वर्षीय युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने गमगीन माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।
आपको बता दें कि गांव कमालपुर निवासी विपिन कुमार का पांच वर्षीय बेटा वरुण शर्मा मंगलवार की शाम छत पर खेल रहा था। विपिन शर्मा बाइक से जब घर पहुंचे तो बेटा अपने पिता को देखकर उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़ा। हड़बड़ी में बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वह छत से नीचे आ गिरा। हादसे के बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घर की छत और सीढ़ियों पर रेलिंग नहीं लगी हुई है जिसकी वजह से बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वह छत से नीचे आ गिरा। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
पिता से मिलने की खुशी में दौड़ कर आ रहे बालक की छत से गिरकर हुई मौत
RELATED ARTICLES



