बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर थाना डिबाई क्षेत्र में दौलतपुर चौकी क्षेत्र के भीमपुर चौराहे पर एक ई-रिक्शा चालक ने यात्रा कर रही महिला को बातों में उलझाकर उसके कीमती गहने ठग लिए और मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता दें कि गणेशनगर निवासी महिला कमलेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को वह अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सतवरा से ई-रिक्शा के जरिए अपने घर लौट रही थीं। भीमपुर दौराहे के करीब चालक ने उनसे घनिष्ठ बातचीत शुरू कर दी और झांसा देकर उनके गहने उतरवा लिए। महिला को ठगी का एहसास तब हुआ जब चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले की सूचना पुलिस को दी। सीओ प्रखर पांडे ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जाएगी।
ई-रिक्शा चालक ने महिला को बातों में उलझाकर गहने लेकर हुआ फरार, जांच जारी
RELATED ARTICLES



