बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान कार्ड को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। नवंबर माह में चले अभियान में बुलंदशहर प्रदेश भर में छटवें नंबर पर रहा।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड के लिए 246 आवेदन किए गए थे। इनमें से 223 के स्वीकृत हो गई हैं और शेष की प्रक्रिया चल रही है। योजना के तहत जिन परिवारों में से एक सदस्य का कार्ड बनाया जा चुका है। शेष परिवारों के सदस्य के कार्ड बनाने के लिए प्रतिदिन शिविर लगाई जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश भर में गोल्डन कार्ड के लिए चले अभियान में बुलंदशहर जिले ने छठा स्थान प्राप्त किया है।
आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बुलंदशहर जिला प्रदेश में रहा छठे नंबर पर
RELATED ARTICLES



