बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के नरौरा में आरडीएसएस योजना के तहत डाली जा रही नई विद्युत लाइन को चोरों ने निशाना बना लिया। राजघाट फीडर पर सेग्रीगेशन कार्य के दौरान टीपी कंस्ट्रक्शन द्वारा लगाई गई लगभग 1200 मीटर लंबी 11 केवी लाइन के कॉपर तारों को चोर रविवार रात काटकर लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया।
टीपी कंस्ट्रक्शन के मालिक चरन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरों ने 24 विद्युत पोलों पर लगी पूरी लाइन उखाड़ दी। यह लाइन 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत तैयार की जा रही थी। विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई योगेश कुमार ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर लिया गया है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस अब अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
नरौरा: टीपी कंस्ट्रक्शन द्वारा लगाई गई लगभग 1200 मीटर लंबी 11 केवी लाइन के कॉपर के तार चोरी
RELATED ARTICLES



