बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव सदरपुर स्थित चामुंडा माता मंदिर को शनिवार की रात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोर मंदिर में लगा 30 किलो वजनी पीतल का घंटा चोरी कर फरार हो गए। जब श्रद्धालु रविवार की सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो घंटा गायब देख उन्हें चोरी का एहसास हुआ। श्रद्धालुओं ने तत्काल मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। गांववासियों ने पुलिस से मामले में कार्यवाही की मांग की है।
चामुंडा माता मंदिर से चोरी हुआ 30 किलो वजनी पीतल का घंटा
RELATED ARTICLES




