बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर पुलिस व स्वाट टीम देहात की हत्या के प्रयास में वांछित बदमाशों से मंगलवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस को दो अवैध तमंचे 315 बोर, एक जिंदा, दो खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस तथा एक बाइक बरामद हुई है।
आपको बता दें कि थाना खुर्जा नगर पुलिस व स्वाट टीम देहात एक अभिसूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात ढाँकर मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी उसी समय चोला रोड की तरफ से बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नही रुके बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से लेकर पीला बम्बा कच्ची पटरी पर भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फार्यारंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिनको अपने एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश पुत्र राजकुमार निवासी गौतम नगर सिटी स्टेशन के पीछे थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, पवन ठाकुर पुत्र मनोज कुमार राघव निवासी मौहल्ला सिटी स्टेशन बालाजी मन्दिर के पीछे थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर तथा युवराज उर्फ युधिष्ठिर उर्फ डॉन पुत्र ब्रजनन्दन निवासी मौहल्ला सिटी स्टेशन गली न0 05 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 02 दिसंबर 2025 को थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत कबाडी बजार चौराहा पर एक व्यक्ति (अर्जुन) को गोली मारकर घायल करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं 1125/25 धारा 191(2), 191(3), 109(1), 3(5) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
हत्या के प्रयास में वांछित बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश घायलावस्था में एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार
RELATED ARTICLES




