बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर का स्वास्थ्य विभाग बुधवार यानी आज से टीकाकरण उत्सव की शुरुआत करने जा रहा है। इस विशेष अभियान का लक्ष्य उन बच्चों तक टीकाकरण की पूरी सुरक्षा पहुँचाना है, जो अब तक किसी कारण नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए थे। जिले में लगभग 1.78 लाख लक्षित बच्चों में से करीब 35 हजार बच्चों को पहले टीका लगवाने में परिजनों ने विरोध किया था, जिसके चलते वे अब भी जोखिम में हैं। टीकाकरण उत्सव के दौरान विभागीय टीमें घर-घर जाकर परिजनों को जागरूक करेंगी और उन्हें टीकाकरण के महत्व के बारे में समझाते हुए बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी।
जिले के सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि दिसंबर माह तक शून्य से एक वर्ष तक के करीब 88 हजार तथा एक से पाँच वर्ष तक के लगभग 90 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त टीमें तैनात की हैं, साथ ही ग्रामीण व शहरी इलाकों में विशेष निगरानी भी की जाएगी। डॉ. दोहरे ने कहा कि टीकाकरण उत्सव न सिर्फ नियमित टीकों को पूरा करने का प्रयास है बल्कि यह बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित करने की बड़ी पहल है।
बुधवार यानी आज से टीकाकरण उत्सव की शुरुआत, छूटे बच्चों को लगेंगे टीके
RELATED ARTICLES




