बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के वलीपुरा स्थित नहर में सोमवार की देर शाम एक महिला का शव पड़ा मिला। शव को देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा शव की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, सोमवार की देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि वलीपुरा नहर के पास पानी में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। मृतका के सिर पर चोट के निशान थे। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शव के बहकर आने की आशंका है। शव की पहचान के लिए आसपास के सभी थाना क्षेत्रों और पड़ोसी जिलों की पुलिस को सूचना भेज दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
वलीपुरा नहर में पड़ा मिला महिला का शव, सिर पर चोट के निशान
RELATED ARTICLES




