बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाल दरवाजा निवासी जुबैर के साथ तीन युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मारपीट करते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि पीड़ित जुबैर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह सोमवार की दोपहर करीब दो बजे अपने ही मोहल्ले में बंजारों से एक बकरी खरीद रहा था तभी मोहल्ले के ही सलीम, समीर और साहिल वहां आ गए। आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाता हुआ वहां से भाग निकला। आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी है जिसके कारण पीड़ित काफी डरा हुआ है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बकरी खरीद रहे युवक के साथ मारपीट, तीन पर मुकदमा
RELATED ARTICLES




