Saturday, December 6, 2025
HomeFeaturedSIKANDERABAD NEWS || सिकन्द्राबाद खबरऑनलाइन गेमिंग में पैसों का लालच देकर ठगने वाले छह गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग में पैसों का लालच देकर ठगने वाले छह गिरफ्तार


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने ऐसे अन्तर्राजीय संगठित गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन गेमिंग के पैसों को भोले-भाले लोगों के खाते में ट्रांसफर करते हैं तथा उन्हें लालच देकर, डरा धमकाकर उनके खाते से सभी रुपए निकालकर छोड़ देते हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक कार, एक चैक बुक तथा नौ मोबाइल विभिन्न कंपनियों के बरामद हुए है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वे सभी मिलकर ऑनलाइन गैमिंग के पैसो को चाइना व अन्य देशों को भेजकर बंधक बनाये गये भोले-भाले लोगों के खाते में ट्रांसफर कराते है तथा उन्हे लालच देकर, डरा-धमकाकर उनके खाते से सभी रुपये निकालकर छोड देते है। इन्होंने 25 नवंबर 2025 को प्रमोद को रुपयों का लालच देकर उसे बुलाया था तथा उसके खाते में 19.90 लाख रुपये डलवाये थे जिनमें से 13.90 लाख रुपये प्रमोद को सोनीपत ले जाकर उसके खाते से निकाल लिये थे। बाकी शेष छह लाख रुपयों को प्रमोद के फोन से 1930 पर कॉल कर उसके खाते में होल्ड कराकर उसके घरवालों से छह लाख रुपये लेने की मांग की गयी थी। पीड़ित धनेश पुत्र प्रमोद निवासी गांव महेपा जागीर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ने थाना सिकन्द्राबाद पर तहरीर दी कि उसके पिता 25 नवंबर 2025 को घर से कही चले गये है तथा उसके मोबाइल नम्बर पर अज्ञात नम्बरों से कॉल आ रही है कि उसके पिता को बंधक बना लिया है जिसको छुडाने की एवज में छह लाख रुपयें लेकर आ जाओं ओर अपने पिता को छुडा लो। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-1124/25 धारा 127(7),308(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित पुत्र नरेश कुमार निवासी छोटूराम चौक गुहाना रोड थाना सोनीपत सिटी जनपद सोनीपत हरियाणा हाल निवासी टावर 5 फ्लैट राजेन्द्र पार्क गुरुग्राम हरियाणा, करन पुत्र भोला शंकर निवासी जय विहार थाना राजेन्द्र पार्क सैक्टर 110 गुरुग्राम हरियाणा, अमर शर्मा उर्फ केशव पुत्र अशोक शर्मा निवासी अशोक विहार फेस -03 थाना पालम बिहार गुरुग्राम हरियाणा, राजकुमार पुत्र किरनपाल सिंह निवासी ग्राम कमालपुर माजरा भदौरा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, शिवम पुत्र जीतपाल निवासी ग्राम हजरतपुर पौंड्ररी थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर तथा प्रमोद पुत्र विसम्बर निवासी ग्राम महेपा जागीर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप हुई है। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में 02 दिसंबर 2025 को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा एक अभिसूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments