बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर में मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था के डुबकी लगाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया। इसके साथ ही अनूपशहर के मस्तराम घाट को छोड़कर अन्य सभी घाटों, जैसे बबस्टर गंज घाट, पर गंगा का जल तट से दूर बह रहा है। इस कारण श्रद्धालुओं को घाट से लगभग आधा किलोमीटर पैदल चलकर गंगा की मुख्य धारा तक पहुंचना पड़ा। पूर्णिमा मार्गशीर्ष पर दान, स्नान और पूजा-पाठ से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
RELATED ARTICLES




