बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद में बहन के घर जाने के लिए निकली एक विवाहिता लापता हो गई। परिजनों ने इसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। लापता विवाहिता के पति ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि स्याना क्षेत्र निवासी पति ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी मंगलवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर में अपनी बहन के घर जाने के लिए निकली थी। शाम करीब छह बजे आखिरी बार उसने सिकंदराबाद से फोन कर बताया था कि वह बहन के घर जाने के लिए वाहन में बैठ चुकी है। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है और वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंची। परिवार ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों की बढ़ती बेचैनी के बीच पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर महिला की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज तथा कॉल डिटेल्स के आधार पर विवाहिता की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्ध हालात में विवाहिता लापता, रिपोर्ट दर्ज
RELATED ARTICLES




