बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र निवासी युवक कार को सड़क किनारे खड़ी कर शौच करने के लिए गया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनकी कार को अपना निशाना बना लिया। मामले में थाना गुलावठी के गांव सनोटा निवासी युवक ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
आपको बता दें कि पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को अपने मित्र की पत्नी आशा को उसके मायके बनेली बागपत छोड़ने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय गांव भराना के पास सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर शौच के लिए चले गए। इसी बीच अज्ञात चोर उनकी कार को चोरी कर ले गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
शौच के लिए उतरे कार सवार की गाड़ी चोरी
RELATED ARTICLES




