बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के मोहल्ला छपैटी स्थित प्राचीन वैद्य मंदिर में बीती शनिवार रात चोरों ने धावा बोलकर छह पीतल के घंटे चोरी कर लिए। सुबह पूजा के लिए पहुंचे लोगों ने जब घंटों को गायब देखा तो हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और थाना पहुंचकर तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
वैद्य मंदिर से चोरों ने चुराए छह पीतल के घंटे
0
15
RELATED ARTICLES



