बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहार क्षेत्र के गांव शफीनगर में नालियों की बदहाल स्थिति ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। गांव की अधिकांश नालियां लंबे समय से सफाई न होने के कारण कूड़े-कचरे से अटी पड़ी हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है और लोगों का रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, नालियों में जमा कीचड़ व गंदगी मच्छरों के पनपने का अड्डा बन चुकी है, जिससे बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि नालियों की नियमित सफाई कराई जाए, ताकि जलभराव, दुर्गंध और मच्छरों की समस्या से जल्द राहत मिल सके।
नालियों में कूड़ा पड़ा होने से फैल रही बीमारियां
RELATED ARTICLES



