बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारीगणों को मानवाधिकार अधिकारों की शपथ ग्रहण करायी गयी। इसके साथ ही मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति पुलिस विभाग के उत्तरदायित्व को समझाते हुए पूर्णतः मानवाधिकार संरक्षण हेतु भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठ एवं वफादार रहने, मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए अपने कर्त्तव्यों का पूर्णरूप से पालन करने, बिना पक्षपात के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्म सम्मान का आदर करने, दस्तावेजों एवं विचारों द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से किसी के मानवाधिकारों का उल्लंघन न करने एवं मानवाधिकारों के विकास एवं सुरक्षा के लिए सदैव कर्त्तव्य बद्ध रहने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल व अन्य अधिकारिगण/कर्मचारिगण उपस्थित रहे।
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
RELATED ARTICLES



