बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में एआरवी के नोडल अधिकारी ने बुधवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन रजिस्टर को रोज भरने के निर्देश दिए। कक्ष में फ्रिज न होने पर वैक्सीन को सुरक्षित रखने में हो रही परेशानी को देखते हुए जल्द व्यवस्था कराने की बात कही। बुधवार सुबह करीब 11:50 पर जिला सर्विलांस अधिकारी एवं एआरवी के नोडल अधिकारी डॉ. रमित कुमार जिला चिकित्सालय के एआरवी सेंटर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कक्ष के बाहर करीब आठ लोग एआरवी लगवाने के लिए इंतजार करते मिले। इनमें तीन एआरएस लगवाने वाले शामिल रहे। इस दौरान फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स लोगों को एआरवी लगवाने के साथ पंजीकरण करते हुए मिले।
जिला चिकित्सालय की ओपीडी का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन रजिस्टर भरने के दिए निर्देश
RELATED ARTICLES



