बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई तहसील क्षेत्र के भीमपुर दोराहे स्थित राज नर्सिंग होम में एक महिला की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत का मामला सामने आया हैं। परिजनों ने मामले की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी बुलंदशहर से की जिसके बाद जांच में नर्सिंग होम के पास न तो वैध पंजीकरण मिला और न ही मानक सुविधाएं पाई गई। इसके बाद तत्काल राज नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।
आपको बता दें कि परिजनों के अनुसार, गांव चौगानपुर की रहने वाली 23 वर्षीय मोहिनी पत्नी ओमवीर सिंह को प्रसव पीड़ा शुरु हुई जिसके बाद मोहिनी को राज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम संचालक ने बिना किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी व आवश्यक जांच के महिला का ऑपरेशन शुरु कर दिया। ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत काफी बिगड़ गई जिसके चलते महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड टूट पड़ा। महिला की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने नर्सिंग होम के बाहर हंगामा शुरु कर दिया। सूचना मिलते ही थाना डिबाई की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। पीड़ितो ने मामले की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी बुलंदशहर से की। जब मुख्यचिकित्साधिकारी के आदेश पर नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना अपनी टीम के साथ राज नर्सिंग होम पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी। टीम को जांच के दौरान मौके पर न तो वैध पंजीकरण मिला और न ही मानक सुविधाएं पाई गई जिसके बाद टीम ने राज नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट कराया और राज नर्सिंग होम को सील कर रिकॉर्ड जब्त कर लिया गया।
डिबाई: प्रसव पीड़ा के दौरान लापरवाही से हुई गर्भवती महिला की मौत, राज नर्सिंग होम सील
RELATED ARTICLES



