Sunday, January 18, 2026
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरहापुड में 54 तथा बुलंदशहर में 207 गुंडों की हिस्ट्रीशीट खोली गई

हापुड में 54 तथा बुलंदशहर में 207 गुंडों की हिस्ट्रीशीट खोली गई


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मेरठ परिक्षेत्र के 5 जनपदो में गुंडों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन प्रहार’ के बडे पैमाने पर गुंडो के विरुद्ध बडे पैमाने पर कार्रवाई की गई है।
डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी ने बताया कि परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो में अपराध की रोकथाम के लिए परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन प्रहार चलाया गया है, जिसके अन्तर्गत रेंज के अधीनस्थ जनपदो ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया है, जिसके फलस्वरुप विगत वर्ष की तुलना मे अपराध मे कमी आई है। दिनांक 01.01.2025 से 30.11.2025 तक परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत बडी कार्यवाही की गयी है।
परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत इस वर्ष अब तक गैंगस्टर अधिनियम में 207, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में 04, शस्त्र अधिनियम में 3298, एनडीपीएस अधिनियम में 319, आबकारी अधिनियम में 3131 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं तथा 673 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत 1695 अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए 444 अपराधियों को जिला बदर किया गया एवं 404 अपराधियो पर पुरस्कार घोषित किया गया है ।
जनपद मेरठ मे गैंगस्टर अधिनियम के 71, शस्त्र अधिनियम के 804, एनडीपीएस अधिनियम के 92, आबकारी अधिनियम के 617 अभियोंग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
जनपद बुलन्दशहर में गैंगस्टर अधिनियम के 92, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के 02, शस्त्र अधिनियम के 1678, एनडीपीएस अधिनियम के 170 एवं आबकारी अधिनियम के 1921 अभियोंग पंजीकृत किये गये हैं ।
जनपद बागपत में गैंगस्टर अधिनियम के 21, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के 02, शस्त्र अधिनियम के 310, एनडीपीएस अधिनियम के 25, आबकारी अधिनियम के 213 अभियोंग पंजीकृत किये गये हैं । जनपद हापुड मे गैंगस्टर अधिनियम के 23, शस्त्र अधिनियम के 506, एनडीपीएस अधिनियम के 32, आबकारी अधिनियम के 380 अभियोंग पंजीकृत किये गये हैं ।
गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जनपद मेरठ मे 551 गुण्डा 268 जिलाबदर इसी प्रकार जनपद बुलन्दशहर मे 679 गुण्डा 76 जिलाबदर, जनपद बागपत मे 298 गुण्डा 70 जिलाबदर एवं जनपद हापुड मे 167 गुण्डा व 30 जिलाबदर किये गये है। जिसमे 31 अभियुक्तो को धारा 10 गुण्डा एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
ऑपरेशन प्रहार के तहत 673 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिसमे जनपद मेरठ में 325, बुलन्दशहर में 207, बागपत में 87 एवं हापुड़ में 54 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी हैं ।
कुल 404 अपराधियो पर पुरस्कार घोषित किया गया है जिसमे जनपद मेरठ मे 185, बुलन्दशहर मे 85, बागपत मे 93, व हापुड़ मे 41 अपराधियो पर विभिन्न स्तर से पुरस्कार घोषित किया गया है।
परिक्षेत्रीय पुलिस द्वारा ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही से महत्वपूर्ण अपराधो जैसे- लूट, गृहभेदन आदि में वर्ष 2024 के सापेक्ष वर्ष 2025 में कमी आयी है। परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो मे विगत वर्ष के लूट के 91 के सापेक्ष इस वर्ष 52, गृहभेदन के 276 के सापेक्ष 168 अभियोग पंजीकृत हुए हैं।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments