बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात क्षेत्र के भूड़ चौराहे पर गुरुवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया तथा बाइक सवार युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान मोहल्ला गिरधारी निवासी राजेंद्र सिंह के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड शिक्षक राजेंद्र सिंह एक शादी समारोह में कन्यादान करने जा रहे थे जैसे ही वह भूड़ चौराहे के समीप पहुँचे तो एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। देहात कोतवाली पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और फरार चालक की पहचान जल्द की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी में कन्यादान करने जा रहे रिटायर्ड शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
RELATED ARTICLES



