बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सर्दी के मौसम में प्यास कम लगने की आदत लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगी है। ठंड के कारण लोग पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पी रहे हैं, जिससे यूरिन इंफेक्शन के मामले तेजी से सामने आ रहा है। हालात यह हैं कि रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इन शिकायतों को लेकर जिला चिकित्सालय की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, पानी की कमी से यूरिन त्याग के समय जलन, हल्का दर्द, बार-बार बाथरूम जाने की परेशानी और यूरिन का रंग गाढ़ा होने जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। इन मामलों में महिलाएं और पुरुष दोनों ही प्रभावित पाए जा रहे हैं।
जिला चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ. रजत कुमार ने बताया कि सर्दियों में कम पानी पीने से शरीर में यूरिन रुकने की स्थिति बन जाती है। इससे गुर्दे में स्टोन बनने की संभावना बढ़ जाती है। यही स्टोन आगे चलकर संक्रमण का कारण बनते हैं, जिससे मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
सर्दी में प्यास कम लगने से बढ़ रहा यूरिन इंफेक्शन का खतरा
RELATED ARTICLES



