बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे फ्रॉड अपराधी को गिरफ्तार किया है। जो अपने बैंक खाते को साइबर फ्रॉड में उपयोग करने के लिए देता था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपने साथी भीम राठी मोहित को अपना खाता साइबर फ्रॉड करने हेतु उपयोग करने के लिए देता था जिससे खाते में आयी रकम के 4 प्रतिशत रुपये वह लेता था।
आपको बता दें कि साइबर क्राइम थाना एवं साइबर सैल बुलन्दशहर द्वारा JMIS PORTAL पर प्राप्त एक शिकायत में म्यूल खाता संख्या 80066660465 की जांच की गयी तो उक्त खाते में साइबर फ्रॉड के रुप में कुल 44,86,000/- रुपये की धनराशि ट्रांसफर हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रशान्त कुमार तेवतिया पुत्र ऋषिपाल सिंह तेवतिया निवासी ग्राम किसौली थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है जिसके कब्जे से पुलिस को एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाना पर मुअसं 75/25 धारा 318 (4) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
अपने बैंक खाते को साइबर फ्रॉड में प्रयोग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



