बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली पुलिस ने मात्र 13 घंटे में लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को लूटे गए 1.98 लाख रूपए नकद, वादी का एक मोबाइल फोन, एक गाड़ी व दो तमँचा 315 बोर मय दल जिन्दा कारतूस, दो डंडे बरामद हुए है।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि शनिवार को पीड़ित शहजाद पुत्र खुर्शीद निवासी न्यू शीलमपुर दिल्ली ने थाना कोतवाली देहात पर तहरीर दी कि 12 दिसंबर 2025 को आरोपी साजिद द्वारा उसे स्कैप दिखाने के लिये बुलाया गया था। सौदा होने पर 13 दिसंबर 2025 को वह अपने एक साथी के साथ रुपये लेकर स्कैप खरीदने गांव हसनपुर आया था। जहां आरोपी साजिद द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर उसेसे रूपये, मोबाइल फोन छीन लिये गये। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं मु0अ0स0 965/2025 धारा 309 (6) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साजिद पुत्र आजाद नि० मौ० वंशीधर कस्बा व थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर, रविन्द्र पुत्र राजवीर सिंह नि0 गांव हीरापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर तथा मनोज पुत्र चरन सिंह नि० गांव हीरापुर थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया।
बुलंदशहर: मात्र 13 घंटे में लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



